

जालंधर (TE): लोग घरों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें व मूर्ति रखते हैं। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। इसी के साथ घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है।
बता दें, हिंदू धर्म में भगवान शिव देवो के देव महादेव माने जाते हैं। कहा जाता है कि उनकी तस्वीर व मूर्ति घर पर लगाने से समस्याओं का जल्द ही निपटारा हो जाता है। मगर इसे लगाने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
इस दिशा में लगाएं तस्वीर
जैसे की सभी जानते हैं कि भगवान शिव कैलाश में निवास करते हैं। कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में पड़ता है। ऐसे में आप भगवान शिव जी की मूर्ति या तस्वीर इसी दिशा में लगाएं।
ऐसी तस्वीर लगाएं
भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे खुश व मुस्कुराते हुए नजर आए। मान्यता है कि ऐसी तस्वीरें से घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है।
ऐसी तस्वीर लगाने से बचें
घर पर कभी भी भगवान शिव की क्रोधित अवस्था में तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इन मुद्रा को विनाश का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इससे घर-परिवार में दरार पड़ सकती है।
ऐसी तस्वीर लगाना शुभ
घर पर शिव परिवार की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर के सदस्यों में एकता व खुशहाली बनी रहती है। इसी के साथ घर के बच्चे आज्ञाकारी बनते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
ज्योतिषशास्त्र अनुसार, शिव जी की मूर्ति व तस्वीर को घर की ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां से वे आसानी से दिखाई दें।