Monday, December 23, 2024
HomeLatestबिग बॉस 16: Social Media पर ट्रोल हुईं कश्मीरा...

बिग बॉस 16: Social Media पर ट्रोल हुईं कश्मीरा शाह, पढ़ें क्यों

Mumbai (TES): ‘बिग बॉस 16’ का प्रीमियर अक्टूबर की पहली तारिक को कलर्स चैनल पर हुआ। कुल 16 कंटेस्टेंट को सलमान खान ने इंट्रोड्यूस कराया।

फिल्ममेकर साजिद खान भी शो में हिस्सा ले रहे हैं। साजिद के आने से सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।शहनाज के बाद अब कश्मीरा ने ट्वीट कर साजिद का सपोर्ट किया है।

करिश्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जस्ट अभी वूट पर बिग बॉस देखा और मैं कहना चाहती हूं कंटेस्टेंट कमाल के हैं। अभी कुछ मेरे फेवरेट हैं। साजिद खान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया और उनकी बहन फराह खान ने उन्हें अच्छी सलाह दी। मैं उन्हें टीवी पर और देखने का इंतजार कर रही हूं।‘

2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसके बाद से अब जाकर साजिद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं। ऐसे वक्त में जब साजिद निशाने पर हैं कश्मीर शाह ने सपोर्ट में एक मैसेज लिखा।

इसके चलते फैन्स ने कश्मीरा को फेक फेमिनिस्ट कहा। ‘बिग बॉस 15’ का उनका एक क्लिप वायरल हो गया है जिसमें वो करण कुंद्रा से कहती हैं कि वो तेजस्वी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हैं। शो में उन्होंने कहा था, ‘शक्ल देखी है।‘ फैन्स ने कश्मीरा के इसी लाइन को पकड़ लिया और ‘कश्मीरा शक्ल देख अपनी’ ट्रेंड करने लगा|

spot_img