Saturday, April 26, 2025
HomeLatestKartik Aaryan ने पूरा किया अपना सपना, फैंस के...

Kartik Aaryan ने पूरा किया अपना सपना, फैंस के साथ शेयर की खुशी

मुंबई (EXClUSIVE): अपने अभिनय कौशल से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपना एक सपना पूरा कर लिया है।

दरअसल, कार्तिक ने एक नई लक्जरी कार खरीदी है। कारों और सुपरबाइक्स का शौक रखने वाले कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉग के साथ कार की बैक सीट पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक ने अपनी नई रेंज रोवर एसवी की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। तस्वीर को हास्य के साथ कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई।” बता दें कि इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है।

कार्तिक को कारों का काफी शौक है। उनकी कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी, मैकलेरन जीटी, मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल और पोर्श 718 बॉक्सस्टर जैसे शानदार मॉडल शामिल हैं। काम की बात करें तो कार्तिक फिलहाल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।

spot_img