

मुंबई EXClUSIVE): ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अब इसके सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए इसे अपने करियर की ‘सबसे बड़ी फिल्म’ बताया।
‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू करने से पहले कार्तिक ने अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने लिखा, “आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म #शुभारंभ #भूलभुलैया3 शुरू हो रही है।”
बता दें कि इस प्रोजेक्ट का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहे हैं। फिल्म में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के रूप में नजर आएंगी और वह एक बार फिर से मंजुलिका के किरदार में ढलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
View this post on Instagram
सिर्फ विद्या ही नहीं, फिल्म में तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ कथित तौर पर दिवाली 2024 पर रिलीज हो सकती है।