Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestकर्नाटक सरकार ने हिजाब बैन को लेकर दिए ये...

कर्नाटक सरकार ने हिजाब बैन को लेकर दिए ये नए आदेश, मचा सियासी बवाल

कर्नाटक (Exclusive): कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए हिजाब को शैक्षणिक संस्थानों में बैन वाले फैसले को निलंबित कर दिया है। अब महिलाओं को शैक्षणिक स्थानों पर हिजाब पहनने की रोक नहीं होगी। हालांकि कांग्रेस सरकार के इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया।

बता दें कि यह आदेश पिछली भाजपा सरकार द्वारा 2022 में लाया गया था इसलिए बीजेपी इस फैसले का विरोध कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध हटाने से राज्य में “शरिया कानून की स्थापना” हो जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर विपक्ष सत्ता में आया तो पूरे देश में “इस्लामिक कानून लागू किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “यह केवल हिजाब पर प्रतिबंध हटाना नहीं है, बल्कि राज्य में शरिया कानून की स्थापना है। अगर राहुल गांधी, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक देश में सरकार बनाते हैं, तो इस्लामी कानून लागू किया जाएगा। यह सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश है।”

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया वोट-बैंक की राजनीति कर रहे हैं और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के वोट हासिल करना चाहते हैं।

spot_img