Sunday, February 23, 2025
HomeLatest'नागिन' के दुल्हे बनने को क्या बेताब है Karan...

‘नागिन’ के दुल्हे बनने को क्या बेताब है Karan Kundra? शादी को लेकर कहीं ये बात…

मुंबई (TES): इन दिनों कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी हर किसी को पसंद आ रही है। वहीं इनके फैंस इन्हें टीवी के सबसे स्वीट और रोमांटिक कपल कह रहे हैं। ऐसे में देखना ये हैं ये प्यारा सा जोड़ा शादी के बंधन में कब बंधता है। ववहीं टीवी पर आने वाले अपने शो ‘इश्क में घायल’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर करण ने तेजस्वी के साथ अपनी शादी को लेकर बड़े खुलासे किए। ऐसे में ये सब सुनकर उनके फैंस बेहद खुश होंगे। चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा एक्टर करण कुंद्रा ने…

नागिन को दुल्हनिया बनाने के बेताब करण

हालही में करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे अगले महीने यानी मार्च में नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश से शादी करने को तैयार है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके परिवार वाले भी उनके इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में सहम है। मगर दोनों के बिजी शेड्यूल के कारण उनकी शादी होने में देरी हो रही है।

करण कहते हैं कि इनका नागिन सीरियल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसके बाद वे तेजस्वी को हंसते हुए पूछते हैं कि क्या जरूरत थी इतना सक्सेसफुल सीजन देने की…। इसके बाद वे उनसे सवाल करते हैं कि तुम्हारे पास शादी करने के लिए समय कब है?

डेस्टिनेशनल वेडिंग करेगा कपल?

वहीं करण से पूछा गया कि क्या वे डेस्टिनेशनल वेडिंग करेंगे? इस सवाल का जवाब देते करण कहते हैं कि मैं तो बस शादी करने को रेडी हूं। अब वे फिल्म सिटी या सेट पर ही चाहे हो जाए। वहीं इसके बाद करण से पूछा गया कि क्या वे इतने सालों से शादी के बारे में सुननकर बोर नहीं हुए? तो इसका जवाब देते एक्टर ने कहा कि ऐसे सवाल पर मैं कभी बोर नहीं होता।

फैंस देखना चाहते दोनों को साथ

आगे एक्टर ने कहा कि शादी के सवाल पर वे थोड़ा परेशान हो जाते हैं। मगर सच तो ये भी हैं कि फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये एक बहुत ही प्यारी फीलिंग है। अब देखना येे हैं कि ये प्यारा का कपल कब शादी के बंधन में बंधता है।

spot_img