Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअगर-मगर खत्म: कांवड़ यात्रा को लेकर अहम फैसला

अगर-मगर खत्म: कांवड़ यात्रा को लेकर अहम फैसला

देहरादून (Exclusive): उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand)ने कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे को देखते हुए इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) को रद्द कर दिया है। हालांकि, सरकार पहले भी यात्रा को रद्द करने का संकेत दे चुकी थी।

कांवड़ यात्रा में उत्तराखंड मुख्य रूप से मेजबान राज्य की भूमिका निभाता है, जबकि यात्री मुख्य रूप से यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (Haryana, Delhi, Rajasthan)जैसे राज्यों से आते हैं।

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति मिल चुकी हैं। पिछले दिनों सीएम पुष्कर धामी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा के संबंध में चर्चा की थी।

राज्य सरकार की ओर से यात्रा के रद्द होने के संकेत मिलने के बाद कांवड पटरी मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय और साफ सफाई के काम भी नहीं कराए गए थे। इसके साथ ही यात्रा के लिए अलग से बजट भी जारी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि हमारी प्राथमिकता जन स्वास्थ्य की है। हम किसी भी कीमत पर जान माल की हानि नहीं होने देंगे। भगवान भी नहीं चाहेंगे कि आस्था के नाम पर किसी का नुकसान हो। बाकी अन्य राज्यों के साथ उच्च स्तर पर भी विचार- विमर्श किया जा रहा है।

Read More

spot_img