Friday, July 25, 2025
HomeLatestअमृतपाल को लेकर कंगना रानौत का हमला, कहा मैने...

अमृतपाल को लेकर कंगना रानौत का हमला, कहा मैने तो पहले ही कह दिया था…

मुम्बई (TES): पंजाब में अजनाला पुलिस थाने पर खालिस्तान समर्थकों के हमने में बॉलीवुड एक्टर कंगना रनोट की एंट्री हो गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह और पंजाब के मौजूदा हालातों का को टारगेट किया है।

कंगना ने अमृतपाल सिंह का चैलेंज असेप्ट करते हुए लिखा है – अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को जायज ठहरा सकता है। मैं हैरान हूं कि किसी ने उसके इस चैलेंज को असेप्ट नहीं किया। अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के हालातों पर कंगना ने लिखा- पंजाब में जो आज हो रहा है, वह मैने 2 साल पहले बता दिया था। मेरे खिलाफ कई केस दर्ज किए गए। अरेस्ट वारंट भी जारी हुए।

मेरी कार पर पंजाब में अटैक किया गया, लेकिन वही हुआ जो मैने कहा था। अब समय आ गया है कि नॉन खालिस्तानी सिखों को अपनी स्थिति और मंशा क्लियर करनी चाहिए।

spot_img