Thursday, October 16, 2025
Homeपंजाबकबड्डी खिलाड़ी की हादसे में दर्दनाक मौत, शादी को...

कबड्डी खिलाड़ी की हादसे में दर्दनाक मौत, शादी को अभी हुए थे 2 महीने

शेरपुर (TES): विधानसभा हलका महिल कलां के पास पड़ते गांव में एक कबड्डी के खिलाड़ी के सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी देते हुए गांववालों के नौजवान नेता रजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक निर्मल सिंह निम्मा 25 वर्ष का था। वह दर्शन सिंह का पुत्र व निवासी छिनीवाल कलां का निवासी था। वह पंजाब कबड्डी का खिलाड़ी था। नौजवान अपनी पत्नी के साथ राएकोट में शादी के लिेए गया था।

शादी समारोह से वापस आते हुए उसकी बाइक बेकाबू होकर बीच सड़क बने डिवाइडर से अचानक टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि नौजवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रजिंदर सिंह ने आगे बताया कि निर्मल सिंह निम्मा की शादी को अभी 2 महीने की हुए थे। अचानक हुए इस हादसे के कारण मृतक की पत्नी, परिवार व पूरा गांव शोक में डूब गया है।

 

 

 

 

spot_img