Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestPunjab में फिर गुटका साहिब की बेअदबी, आरोपी ने...

Punjab में फिर गुटका साहिब की बेअदबी, आरोपी ने बताया हैरान करने वाला कारण

दोराहा (Exclusive): पंजाब में एक बार फिर बेअदबी का मामला सामने आया है। राज्य के लंडा गांव में गुटका साहिब की बेअदबी की खबर सामने आने से सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपने घर में रखे गुटका साहिब के अंग फाड़ दिए। जब व्यक्ति गुटका साहिब की सरेआम बेअदबी कर रहा था तो पड़ोसियों ने इसका वीडियो बनाया और स्थानीय लोगों को भेज दिया। इसके बाद लोग आक्रोश में आ गए और व्यक्ति के घर पहुंचकर उसकी पिटाई करने लगे।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी गुरदीप ने पहले गुटका श्री नितनेम साहिब के अंग फाड़े। उसके बाग उनके ऊपर जूते रखकर बेअदबी की।

अक्सर ऐसे मामलों में कहा जाता है कि आरोपी मानसिक रोगी है। मगर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेअदबी करने वाला मानसिक रोगी नहीं है क्योंकि उसे हर चीज की पहचान है और उसने जानबूझकर यह अपराध किया है।

वायरल वीडियो में आरोपी अपना गुनाह स्वीकार किया है। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वो घर में अकेला रहता है। 10 सालों से उसे कोई काम भी नहीं मिल रहा। वो रोजाना गुटका साहिब का पाठ भी करता था लेकिन फिर उसने गुस्से में इनसब चीजों से तंग आकर गुरु साहिब के अंग फाड़ दिए।

spot_img