

रिलायंस जियो अपना 5जी नेटवर्क तेजी से फैला रहा है। वहीं अब कंपनी ने पठानकोट में 5जी सुविधा देने का ऐलान कर दिया है। बता दें, रिलायंस जियो अमृतसर, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, चंडीगढ़ ट्राईसिटी और लुधियाना समेत पंजाब के 15 प्रमुख शहरों में 5G सेवा देने वाला अपना पहला ऑपरेटर बन गया है। वहीं कंपनी ने आज से पठानकोट के जियो यूजर्स को फ्री में 1 जीबी पीएस के साथ अनलिमिटेड डाटा देने का ऐलान किया है।
शहर के इन जगहों पर चलेगा 5जी नेटवर्क
रिलाइंस जियो का True-5G नेटवर्क सभी महत्वपूर्ण स्थानों व औद्योगिक क्षेत्रों, अन्य पर्यटक आकर्षणों, शैक्षिक व कोचिंग संस्थानों, मॉल व बाजारों, आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, सरकारी भवनों, होटलों और रेस्तरां, सड़कों व राजमार्गों आदि क्षेत्रों में चलेगा। बता दें, जियो पंजाब का इकलौता ऑपरेटर है, जो राज्य में तेजी से 5 जी नेटवर्क फैला रहा है।
Jio के प्रवक्ता ने कही ये बात
इस खास अवसर पर जियो के प्रवक्ता का कहना है कि पठानकोट में जियो 5 जी लॉन्च करना एक गर्व की बात है। पठानकोट जिले के लाखों यूजर्स अब इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। बता दें, जियो का 5G नेटवर्क एकमात्र True-5G नेटवर्क है। दरअसल, ये 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ एक उन्नत स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर पर ही चलकर काम करता है। इसके साथ ही जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम का सबसे बढ़िया मिश्रण है।