नई दिल्ली (Exclusive): रिलायंस जियो ने आज अपने 7 साल पूरे कर लिए है, जिसकी खुशी में उन्होंने ग्राहकों के लिए अपने तोहफों का पिटारा भी खोल दिया है। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने आउटगोइंग कॉल को फ्री कर दिया। आज अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर उन्होंने ग्राहकों के लिए बड़े ऐलान किए हैं।
दरअसल, अगर आप 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच रिचार्ज करेंगे तो आपको एक्स्ट्रा डेटा और खास वाउचर मिलेगा। यह ऑफर 299 रुपये, 749 रुपये और 2,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अपनी 7वीं सालगिराह के मौके पर जियो क्या-क्या ऑफर दे रहा है।
Jio 299 रुपये वाला प्लान
299 रुपये वाला प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन 2GB डेटा और रोजाना 100SMS मिलते हैं लेकिन खास प्लान के साथ ग्राहकों को 7GB डेटा एक्सट्रा मिलेगा।
Jio 749 रुपये वाला प्लान
49 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी की सुविधा दी जाती है। मगर, खास मौके पर इस प्लान के साथ 14GB अडिशनल डेटा मिल रहा है।
जियो 2999 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 2999 रुपये वाला प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है। मगर खास प्लान के तहद इसमें 21GB अडिशनल डेटा (7GBx3 कूपन) दिया जा रहा है।
इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को AJIO पर 200 रुपये की छूट, नेटमेड्स पर 20% की छूट और स्विगी पर 100 रुपये की छूट भी मिलेगी। विशेष लाभों में 149 रुपये और उससे अधिक की खरीद पर मुफ्त मैकडॉनल्ड्स मील, रिलायंस डिजिटल पर 10% की छूट और हवाई यात्रा पर 1500 रुपये तक की छूट और यात्रा के साथ 4000 रुपये तक के होटलों पर 15% की छूट शामिल है।
बता दें कि रिचार्ज करने के तुरंत बाद अतिरिक्त डेटा MyJio अकाउंट ऐप में जमा हो जाएगा, जिसके लिए आपको वाउचर रिडीम करना होगा।