Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeLatestआज से शुरू JEE Main 2023 के पहले सैशन...

आज से शुरू JEE Main 2023 के पहले सैशन की परीक्षा, NTA ने जारी किए ये निर्देश

लुधियाना (TES): जे.ई.ई. मेन्स 2023 पहला चरण आज यानी 24 जनवरी से शुरू हो गया है। बता दें, इंजीनियरिंग पेपर 1, बी.ई./बी.टैक की परीक्षा तारीख 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी तक होगी। ये परीक्षाएं 2 शिफ्ट में होगी। वहीं आर्किटैक्चर एंड प्लानिंग पेपर (पेपर 2) 28 जनवरी को एक शिफ्ट में ही लिया जाएगा।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main जनवरी की परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अपनी वैबसाइट पर जारी किए हैं। इसमें उन्होंने परीक्षा की तारीख, समय, विद्यार्थियों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी से जुड़ी सारी डिटेल दी है।

इसके साथ ही वैबसाइट में उन्होंने JEE Main प्रवेश पत्र में सभी छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। बता दें, सभी छात्रों द्वारा परीक्षा दौरान इन निर्देशों का खासतौर पर पालन करना जरूरी होगा।

 

spot_img