

नई दिल्ली (TES): जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है। उनकी बेटी सुभाषिणी शरद यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
शरद यादव ने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है। शरद यादव की बेटी ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “पापा नहीं रहे”
बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वह जनता दल परिवार के पुराने नेता थे और जीवन के अंतिम दिनों में एक बार फिर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से ही आकर जुड़ गए थे।