Monday, December 23, 2024
HomeLatestविवादों में फंसे पंजाबी गायक Jazzy B , महिला...

विवादों में फंसे पंजाबी गायक Jazzy B , महिला आयोग ने दर्ज करवाई FIR, जानें क्यों

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाबी गायक जैजी बी अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन हाल ही में वह अपने गानों को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं।

दरअसल, पंजाबी गायक जैज़ी बी द्वारा अपना नया गाना जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ऐसे में गाना रिलीज होने के एक दिन बाद पंजाब महिला आयोग ने इस पर ध्यान दिया और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इसी के साथ महिला संगठन ने गायक और लेखक जीत पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि जैजी बी का नया गाना ‘तू की जानदी भेड्डे मड़क शौकीनां दी’ में महिलाओं को भेड़ कहा गया है। इसके चलते महिला आयोग के साथ कुछ किसान संगठन भी गायक का विरोध कर रहे हैं।

spot_img