Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestखालिस्तान समर्थक अमृतपाल के आग्रह पर जत्थेदार ने इस...

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के आग्रह पर जत्थेदार ने इस गुरुद्वारे में रखी मीटिंग

पंजाब (TES): अमृतपाल को भागे कई दिन बीत गए हैं। वहीं जहां लोग उसके खिलाफ हैं, वहीं बहुत से लोग उसका साथ भी दे रहे हैं। बता दें, अमृतपाल द्वारा जारी हुए एक वीडियो में उसने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को आग्रह किया था कि वह कौम के लिए ‘सरबत खालसा’ का आह्वान करें। उसने कहा था कि ये घड़ी उसके साथ आपके लिए भी इम्तिहान वाली मानी जा सकती है। इसके साथ ही उसने सिख कौम को लोगों की हुकूमत के डर से चुप कर ना रहने को कहा था। उसने सभी को अपनी बात साफ और निडरता से रखने को कही थी।

जत्थेदार ने बुलाई विशेष मीटिंग

अमृतपाल की बातों को सुनकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब में एक विशेष बैठक करने का ऐलान किया है। उन्होंने इस मीटिंग को 7 अप्रैल 2023 को करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग का उद्देश्य जत्थेदार के नेतृत्व में धार्मिक प्रचार-प्रसार व सिख कौम के अधिकारों की रक्षा करना है। बता दें, जत्थेदार द्वारा जारी पत्र में ये सारी जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि 7 अप्रैल 2023 को सुबह 11 पबजे सिख कौम के भविष्य की रणनीति के विषय पर श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में एक मीटिंग होगी। अब देखना है कि इस मीटिंग में आखिर क्या बात होती है।

spot_img