Friday, July 25, 2025
HomeLatestJasbir Jassi ने शेयर की 14 साल पुरानी वीडियो,...

Jasbir Jassi ने शेयर की 14 साल पुरानी वीडियो, कही ये बात…

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाबी के दो प्रसिद्ध गायकों हंसराज हंस और जसबीर सिंह जस्सी के बीच छिड़ी जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब जसबीर सिंह जस्सी ने 13-14 साल पुरानी वीडियो शेयर की है।

इसमें जसबीर जस्सी ने कहा कि, ”बहुत सारे लोगों के मुझे फोन आ रहे है कि पंजाब में जहां डेरों पर मेले लगते है उन पर आकर गाया जाएं। कमर्शियल और सेवा के तौर पर स्पष्ट करना चाहता हूं कि जिनकी कोई विचारधारा नहीं होती मैं वहां जाकर नहीं गाता।”

बता दें कि, जस्सी ने हाल ही में दरगाहों पर गाना गाने वाले गायकों का विरोध किया था। उनके पोस्ट पर बीजेपी के लोकसभा सांसद व गायक हंसराज हंस का रिएक्शन सामने आया था। हंसराज ने कहा कि वह जस्सी को समझाएंगे कि सोचकर बोला करो।

यदि कोई तुम्हें दरगाह वाला लेकर जाए कि तुम वहां जाकर गाओ, तो आप कहो मैं वहां जाकर नहीं गाता। जब आज तक तुम्हें किसी ने बुलाया ही नहीं और तुम घर बैठे कहते हो कि बड़े घरों में शादी हो रही है, मैं वहां नहीं जाऊंगा।

spot_img