Sunday, July 27, 2025
HomeCity Newsजालंधर के युवक ने अफीम Export करने के लिए...

जालंधर के युवक ने अफीम Export करने के लिए अपनाया ये हथकंडा, लेकिन…

जालंधर (Excluisve): जालंधर से अफीम के एक्सपोर्ट का एक मामला सामने आया है जिसमें जालंधर के ही युवक ने 1 किलो अफीम न्यूज़ीलैंड भेजने की प्लानिंग की लेकिन कोरियर कंपनी की तेजतर्रार नज़रों से नहीं बच सका।

मामले के अनुसार गोल्डन एवेन्यू फेस-2 गड़ा निवासी परगट सिंह ने DHL कंपनी में एक पार्सल बुक करवाया जो न्यूज़ीलैंड जाना था। कोरियर कंपनी के प्रबंधकों ने जांच के दौरान पार्सल को स्कैन किया तो उन्हें संदिग्ध वस्तु लगी।

जिसके बाद उन्होंने लुधियाना के साहनेवाल थाने में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब पार्सल खोला तो अंदर का नज़ारा देख सब हैरान रह गए। पार्सल में 2 पेंट, 5 पीस फेसीओ वाइट फेसवाश, 1 बुके और 2 डिब्बे क्रीम के बरामद हुए।

जब गहराई सी जांच की गई तो पैंट की जेब में से अफीम मिली जिसकी मात्रा करीब 1 किलो थी। पुलिस ने परगट सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिल्हाल परगट की तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर ही पता चलेगा कि परगट ने पहले कितनी बार यह कथित एक्सपोर्ट का काम किया है। 

spot_img