Saturday, July 26, 2025
HomeLatestजालंधर: गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक 4 घंटे तक...

जालंधर: गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक 4 घंटे तक रहेगा बंद, जानें वजह

जालंधर (TES): पंजाब के जालंधर जिले से एक बड़ी खबर आई है। जालंधर के गुरु नानक पुरा फाटक फिर से खराब होने के बारे में बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह किसी वाहन के टक्कर हो जाने पर रेलवे फाटक टूट गया। जिसके चलते अब वहां पर रेलवे विभाग की टीम द्वारा रिपेयरिंग का काम चल रहा है।

इसपर रेलवे विभाग का कहना है कि इस फाटक को ठीक करने में 2 से 3 घंटे का समय जाएगा। ऐसे में अब करीब 4 घंटे तक फाटक बंद रहने से जालंधर शहर से नेशनल हाईवे पर या चट्टी बाईपास जाने वाले राहगीरों को दिक्कत हो सकती है।

ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप वहां से जाने की जगह कोई रास्ता अपना लें। इसके अलावा अगर काम ज्यादा जरूरी नहीं हैं तो फिलहाल के लिए उस ओर जाना कैंसिल ही कर दें।

 

 

spot_img