जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, डीसी ऑफिस के कर्मचारी 21 दिनों से कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन कर्मचारियों ने हड़ताल की अवधि को बढ़ा दिया है।
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन की प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने 28 नवंबर से बढ़ाकर 6 दिसंबर तक कर दिया है। इसकी वजह से डी.सी. आफिस से संबंधित कामकाज 6 दिसंबर तक रुक जाएंगे। इसके कारण लोगों का फी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीएसएमएसयू के जिला प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल ने बताया कि 29 नवंबर को सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में हाजिरी के बाद सुबह 10 बजे खजाना ऑफिस जालंधर पहुंचेंगे। मगर, कोई भी कर्मचारी वेतन बिल नहीं बनाएगा और न ही खजाना आफिस में लेकर जाएगा।
नंगल ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक कलम छोड़ हड़ताल, कम्प्यूटर बंद रखना, ऑनलाइन काम बंद रखना सहित कोई काम नहीं किया जाएगा। बता दें कि कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कर्मचारी पुरानी पैंशन बहाली व अन्य मांगों को पूरा किया जाए।
आज भी नहीं हुई रजिस्ट्रियां और न बने लाइसैंस
गौरतलब है कि हड़ताल के चलते आज भी प्रॉपर्टी संबंधी रजिस्ट्रियों, वसीयत, तबदील मलकियत, लाइसैंस सहित कई काम नहीं हुए। हालांकि सुविधा केंद्र में लोगों की भीड़ देखने को मिली। आज 21वें दिन भी लगातार काम पूरी तरह से ठप रखा गया है। पिछले दिनों से हड़ताल के चलते लोगों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।