Tuesday, July 29, 2025
HomeBreaking Newsजालंधर में हुआ मर्डर पुलिस ने किया ट्रेस, ये...

जालंधर में हुआ मर्डर पुलिस ने किया ट्रेस, ये निकले हत्यारे

जालंधर (TES) Jalandhar Murder Traced जालंधर में मंगलवार की दोपहर बाद तारा एन्क्लेव, बस्ती बावा खेल में हुए मर्डर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। जो अभी तक खबर मिली है उसमें यह बात सामने आई है कि काजीमंडी तथा लम्मा पिंड में रहने वाले नशेड़ी किस्म के दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

दोनों की पहचान राजकुमार पुत्र सुभाश चंद्र काजी मंडी तथा कमलेश कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी लम्मा पिंड के तौर पर हुई है। दोनों को सलेमपुर मुसलमाना से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 16 मोबाईल फोन, एक तेजधार हथियार तथा कुछ गहने बरामद हुए हैं।

पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी खंगाले तो दो संदिग्द युवक दिखे जिन्हें तलाशना शुरू किया तो पुलिस रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है तथा उनसे ज्वैलरी भी बरामद हो गई है जो मर्डर के दौरान घर से चुराई गई है। हैरानी की बात है कि जवैलरी भी नकली थी।

गौरतलब है कि जालंधर के तारा एन्क्लेव में लूट की नीयत से लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था तथा घर में मौजूद महिला कमलजीत कौर की हत्या कर दी थी। लुटेरे हत्या की वारदात करने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे।

जिस समय हत्या हुई, महिला का बेटा अपने कमरे में सो रहा था और घर पर काम करने वाली महिला घर की छत पर गई हुई थी। महिला के बेटे को लुटेरों ने बांध दिया था।

कुठ ही देर में पुलिस इस संबंध में प्रैसनोट जारी कर पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है।

Read More

पंजाब में 5 IPS अधिकारी DIG प्रमोट, पढ़ें सूची

जालंधर में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच महिला का मर्डर, घर में घुस कर हत्या

चाइना डोर बेचने व खरीदने वालों पर सख्त हुई पुलिस, अब ऐसे रखेगी निगरानी

spot_img