Saturday, May 10, 2025
HomeCity Newsजालंधर का ये हाईवे हुआ जाम, घर से निकलने...

जालंधर का ये हाईवे हुआ जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

जालंधर (Excluisve): निजी पोर्टल के एडिटर रवि गिल की तरफ से सुसाईड करने का मामला बिगड़ गया है। पुलिस की तरफ से यह आश्वासन मिलने के बाद कि आरोपी कीर्ति गिल और उसका भाई पकड़े गए हैं, परिजनों ने रवि गिल का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन अब यह बात झूठी निकली है।

जिसके बाद गिल के परिजन भड़क गए हैं। रवि के परिजनों ने बारादरी थाने के बाहर पहले धरना लगाया उसके बाद अब खालसा कालेज फ्लाई ओवर को जाम कर दिया है।
खबर है कि जालंधर से बीएसएफ चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

गौरतलब है कि उक्त मामले के चार आरोपियों में से तीन करीब दो घंटे पहले सोशल मीडिया पर लाईव हो गए जिसके बाद खुलासा हो गया कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी की बात गलत साबित हुई है।

लाईव में कीर्ति गिल औऱ उसका भाई व तीसरा आरोपी लुधियाना रोड पर कहीं से लाई हुए तथा खुद को पाक साफ बता रहे हैं। तीनों की वीडियो से लग रहा है कि इन्होंने कुछ जहरीली वस्तु खाई हुई है। वीडियो में वह कह रही है कि रवि का जो नोट कहा जा रहा है, वह भी गलत है। वह रवि ने नहीं लिखा हो सकता है। 

इस दौरान यह भी कहा जा रहा है कि गिल के कारण कीर्ति ने आत्माहत्या करने की कोशिश की थी। रवि ने गोली मारने की धमकी उन्हें दी थी।

इस मामले में क्या सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है लेकिन इस वीडियो के बाद शहर में धरना लग गया है जिसके कारण जनता परेशान हो रही है।

 

spot_img