जालंधर (Exclusive): जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रिंकू का सोशल मीडिया अकाऊंट हैक हो गया है।
रिंकू ने खुद सोशल मीडिया पर लाई आकर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनसा सुशील रिंकू के नाम से जो फेसबुक पेज था, वह किसी ने हैक कर लिया है।
रिंकू ने कहा कि अगर उनकी तरफ से कोई भी डिमांड या कुछ मांग की जाती है, तो उनके नोटिस में लाएं।
रिंकू ने कहा कि उन्होंने पुलिस में इस बात की शिकायत कर दी है तथा पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी शरारती तत्व होंगे जल्द ही सामने आ जाएंगे।
गौरतलब है कि सुशील रिंकू ने हाल ही में जालंधर में लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उसके बाद उन्होंने बड़े मार्जन के साथ जीत हासिल की थी।