Friday, July 25, 2025
HomeLatestजालंधर के मशहूर उद्योगपति के बेटे की मौत, इस...

जालंधर के मशहूर उद्योगपति के बेटे की मौत, इस वजह से धोना पड़ा जान से हाथ

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, शहर के युवा उद्योगपति अभीजीत भारज का निधन हो गया है। देर रात फगवाड़ा चंडीगढ़ हाईवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 4 वर्षीय अभीजीत की मौत हो गई।

बता दें कि अभीजित गुरनाम भारज के पुत्र और एक्टिव टूल के मालिक नरेन्द्र भारज के भतीजे है। कपूरथला के एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने जानकारी दी कि अभीजित देर रात अपने बीएमडब्ल्यू मोटर साईकल पर निकले थे, तभी बाईक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गए। हादसे में अभीजित की मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

spot_img