Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestGaza Hospital Attack: हमले के बाद इजरायल ने लिया...

Gaza Hospital Attack: हमले के बाद इजरायल ने लिया ये फैसला, अमेरिका ने भी की सख्ती

ओटावा (Exclusive): गाजा सिटी के एक अस्पताल में बीती रात भीषण बम धमाका हुआ। इस विस्फोट में करीब 500 लोगों की जान चली गई, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर ही नजर आ रहा था।

वहीं हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इजरायल ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सबूत देगा कि ये हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया है।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास ने अत्याचार किए हैं। मैं इजरायल लोगों से कहना चाहता हूं कि उनका साहस, बहादुरी अद्भुत है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने हमास से जुड़े नौ लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं।

ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि बच्चों सहित इजरायली नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद अमेरिका हमास के फाइनेंसरों और सुविधा देने वालों को निशाना बनाने के लिए त्वरित व निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।

बता दें कि यह हमला तब हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज यहां आने वाले हैं। इजरायल-हमास युद्ध के बीच बिडेन “एकजुटता की पुष्टि” करेंगे।

spot_img