

ओटावा (Exclusive): इजराइल में शुरू हुए युद्ध ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। हमास के आतंकियों ने ना जाने कितने बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की जान ले ली जबकि हजारों लोग घायल है। हमास आतंकियों ने बेरहमी से कई लोगों के अंग भंग कर दिए गए औऱ कुछ को तो जिंदा ही जला दिया गया।
इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गाजा पट्टी में एक मानवीय गलियारा खोलने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद की जरूरत है।
ट्रूडो ने कहा, “कनाडा निर्बाध मानवीय पहुंच और मानवीय गलियारे का आह्वान कर रहा है, ताकि गाजा में नागरिकों को भोजन, ईंधन और पानी जैसी आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके। ऐसा होना जरूरी है। कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अपनी रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का पूरा समर्थन किया, लेकिन “युद्ध के भी नियम होते हैं”।
उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद हमेशा बचाव योग्य नहीं है, और हमास के आतंक के कृत्यों को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता। … हमास न तो फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और न ही उनकी वैध आकांक्षाओं का।”
गौरतलब है क् कनाडा उन लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए दो सैन्य विमानों का उपयोग कर रहा है जिन्हें इज़राइल छोड़ने में मदद की ज़रूरत है। कनाडाई लोगों का पहला समूह वेस्ट बैंक से जॉर्डन में सुरक्षित रूप से बचा लिया गया और गाजा में भी लगभग 300 लोग हैं जिन्हें कनाडा राफा सीमा पार करके मिस्र में लाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इजराइल पर हमास के हमले में पांच कनाडाई मारे गए हैं जबकि तीन अभी भी लापता हैं।