Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestIsrael Hamas War: इजरायल ने मचाई तबाही, हमास के...

Israel Hamas War: इजरायल ने मचाई तबाही, हमास के इस ‘रॉकेट मैन’ को किया खत्म

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, जिसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर कब्जा जमा लिया है।

हमास के ठिकाने नष्ट किए जा रहे हैं और उसके 20 से अधिक बड़े कमांडर और एक हजार से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इजरायली सेना ने आज हमास के ‘रॉकेट मैन’ कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है।

अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था। ज्ञात हो कि, इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले में अबू जिना की अहम भूमिका थी। उसके बनाए रॉकेट से ही इजरायल का सबसे ज्यादा नुकसान किया था। इसी का बदला लिया गया है।

इससे पहले मंगलवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया था। फिलहाल इस लड़ाई से हर तरफ तबाही का ही मंजर नजर आ रहा है और लोग डरे हुए हैं। 

spot_img