Sunday, April 20, 2025
HomeLatestइजरायल का 'Double Attack', हमास और हिजबुल्लाह पर की...

इजरायल का ‘Double Attack’, हमास और हिजबुल्लाह पर की ये कार्रवाई

नई दिल्ली Exclusive: इजरायल व फिलिस्तीन के बीच तनाव जारी है। दोनों के बीच विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया है, जिसके गंभीर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर डबल अटैक किया है।

जानकारी सामने आ रही है कि इजरायली सेना ने हमास के लड़ाके समेत हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को मार गिराया है। एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल मारा गया। वह हमास का सीनियर कमांडर बताया जाता है। बता दें कि, इजरायल इस समय दो जंग लड़ रहा है।

एक तरफ वह गाजा पट्टी से होने वाले हमास के हमलों का जवाब दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ, लेबनान से हिजबुल्लाह के आतंकी उसपर हमले कर रहे हैं, जिनके जवाब में इजरायल द्वारा एयर स्ट्राइक की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने आ गए हैं। इजरायल हमास को सबक सिखाने के लिए अपनी कार्रवाई कर रहा है। वहीं हमास भी इस हमले का जवाब दे रहा है।

spot_img