

नई दिल्लीः ऐपल ने दिवली से पहले अपने यूजर्स के लिए नए iPads लॉंच किए है। भारत में Apple ने नया iPad Pro लॉन्च कर दिया है, जिसकी शिपिंग 26 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी। साथ ही ऐप्पल स्टोर (Apple Store) पर iPad Pro 2022 को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
एक नजर मजेदार फीचर्स परः-
iPad Pro 2022 दो कलर ऑप्शन सिल्वर और स्पेस ग्रे में आएगा। बात करें, मजेदार फीचर्स की तो इसमें फास्टर M2 चिपसेट सपोर्ट है । साथ ही A14 Bionic चिप वाले iPad (10th-Gen) 2022 को भी पेश किया है। हालांकि, नया प्रो मॉडल पुराने वर्जन की तरह ही दिखता है लेकिन, iPad (10th-Gen) 2022 को नए अवतार में पेश किया गया है।
6th Generation वाला iPad Pro दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच में पेश किया गया हैं। बात करें, कैमरे की तो बैक पर 12-मेगापिक्सल वाइड सेंसर और 10-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें Wi-Fi 6e और 5G का भी सपोर्ट ऐड किया गया है। इसके अलावा Face ID, एक LiDAR और एक USB-C पोर्ट Thunderbolt के साथ दिया गया है। साथ ही नई ऐपल पेंसिंल के साथ iPadOS 16 का अपडेट दिया गया है।
एक नजर कीमत परः-
iPad Pro 11-इंच
-128GB Wi-Fi: 81,900 रुपये
-128GB Cellular: 96,000 रुपये
-256GB Wi-Fi: 91,900 रुपये
-256GB Cellular: 1,06,900 रुपये
-512GB Wi-Fi: 1,11,900 रुपये
-512GB Celluar: 1,26,900 रुपये
-1TB Wi-Fi: 1,51,900 रुपये
-1TB Celluar: 1,66,990 रुपये
-2TB Wi-Fi: 1,91,900 रुपये
-2TB Cellarur: 2,06,900 रुपये
iPad Pro 12-इंच
-128GB Wi-Fi: 1,12,900 रुपये
-128GB Cellular: 1,27,900 रुपये
-256GB Wi-Fi: 1,22,900 रुपये
-256GB Cellular: 1,37,900 रुपये
-512GB Wi-Fi: 1,42,900 रुपये
-512GB Cellular: 1,57,900 रुपये
-1TB Wi-Fi: 1,82,900 रुपये
-1TB Celluar: 1,97,990 रुपये
-2TB Wi-Fi: 2,22,900 रुपये
-2TB Cellarur: 2,37,900 रुपये