Exclusive: इजरायल व फिलिस्तीन के बीच विवाद जारी है। तनाव इतना बढ़ गया है कि हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए हैं। वहीं इस बीच इजरायल ने गाजा में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं, जिसके बाद से हलचल मची हुई है।
संचार मंत्री ने गाजा में सभी इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इजरायल ने गाजा में पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई पर रोक लगाई थी। इससे पहले इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया था।
संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचा कर भागना घातक साबित हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ हमास ने इजरायल की सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया है और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है।
इस समय गाजा में अफरा-तफरी मची हुई है। लोग अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़े हैं। वाहनों पर भारी मात्रा में लदा सामान इस बात की गवाही दे रहा है। एक शख्स तो वाहन के पीछे लटका नजर आया।