

जालंधर (TES): अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रंजीत सिंह जीता मोड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वे कल देर रात उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। ऐसे में वे एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, वे अपनी बीएमडब्लयू कार को खुद चलाते हुए अपने अपने गांव काला संघिया की ओर जा रहे थे। मगर जालंधर के मॉडल हाउस घास मंडी पर पहुंचते ही एक बाइक सवार उनकी गाड़ी के आगे आ गया।
उस आदमी को बचानी की कोशिश में रंजीत सिंह ने गाड़ी मोडी तो उनकी कार की सड़क पर लगे बिजली के एक खंभे से टक्कर हो गई।
वैसे तो किसी तरह का कोई जानी नुकसान होने से बच गया। मगर हादसा भयानक होने पर उनकी कार के एयर बैग खुल गए। साथ ही कार बुरी तरह से टूट गई।
दूसरी ओर जिस बाइक सवार को खिलाड़ी ने बचाया वह मौके पर ही फरार हो गया। वहीं हादसे के कारण पूरे रास्ते में भारी जाम लग गया था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर नजदीक की पुलिस पहुंची। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते ही मामले की जांच में जुट गई।