Saturday, July 26, 2025
HomeLatestजालंधर में तैनात रहा ACP और पूर्व हॉकी खिलाड़ी...

जालंधर में तैनात रहा ACP और पूर्व हॉकी खिलाड़ी ड्रग्स रैक्ट में गिरफ्तार

जालंधर (TES): पंजाब में चुनावों से ठीक पहले हाई प्रोफाईल अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स  रैकेट का पर्दाफाश किया गया। पहली बार है जब पुलिस और नशा तस्करों के गठजोड का पर्दाफाश हुआ है।

STF ने ब्रिटिश नागरिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे रणजीत सिंह उर्फ जिता मोड़ को गिरफ़्तार किया है।पंजाब पुलिस के सेवा मुक्त DSP बिमलकांत और थानेदार मनीष को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया है।

रणजीत पंजाब के कपूरथला स्थित आलीशान से पोरश, Audi, BMW जैसी महँगी गाड़ीयाँ में पुलिस सुरक्षा में नशा तस्करी कर रहा था।

spot_img