Saturday, July 26, 2025
HomeLatestमूसेवाला मर्डर में बड़ी कामयाबी, वांटेड इंटरनेशनल हथियार माफिया...

मूसेवाला मर्डर में बड़ी कामयाबी, वांटेड इंटरनेशनल हथियार माफिया गैंगस्टर काबू

मानसा: मशूहर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, अमेरिका की पुलिस ने हथियार माफिया गैंगस्टर धरमनजोत सिंह काहलों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को हथियार धरमनजोत ने ही सप्लाई किए थे।

फिलहाल, भारत की सुरक्षा एजेंसियां ​​अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) से संपर्क कर रही हैं, ताकि आरोपी धर्मनजोत को भारत लाया जा सके। बता दें कि प्रोडक्शन वारंट के दौरान गैंगस्टर मनदीप तूफान, मनी राइया ने खुलासा किया था कि मानसा में शूटरों को धरमनजोत के कहने पर ही हथियार पहुंचाए गए थे। बता दें कि इससे पंजाब पुलिस बलदेव चौधरी, संदीप काहलों और सतबीर सिंह को गिरफ्तार हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतसर का रहने वाला धर्मनजोत सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का बेहद करीबी बताया जाता है।

spot_img