

नई दिल्ली (EXClUSIVE): देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में एक ऐसा ऐलान है जो करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दे सकता है।
दरअसल, पेश किए बजट में निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के तहद लिया गया है।
अंतरिम बजट में ये बड़ा ऐलान किया गया है, जिससे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, यह घोषणा देश को बिजली और खासकर सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है।
वित्त मंत्री के मुताबिक, देश के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त सौर ऊर्जा दी जाएगी। इस योजना के तहत करीब एक करोड़ घरों पर सोलर रूफ टॉफ सिस्टम लगाया जाएगा। तब पीएम मोदी की ओर से बताया गया था कि इस योजना का फायदा सीधे तौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। इससे उन्हें अपना बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी।