Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking NewsIndia-Canada Clash: निज्जर पर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया...

India-Canada Clash: निज्जर पर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया डोजियर, हुए बड़े खुलासे

नेशनल डेस्क (India-Canada Clash): भारत-कनाडा विवाद के बीच एक नाम बहुत चर्चा में बना हुआ है वो है खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं। दोनों देश आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डोजियर किया जारी
वहीं इस बीच, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने निज्जर को लेकर डोजियर जारी किया है, जिसमें अहम खुलासे हुए हैं। डोजियर के मुताबिक, निज्जर ने कनाडा में अपने संगठन में लोगों की ट्रेनिंग और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

उसने खुफिया एजेंसी आईएसआई की सहायता से पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। उसके देश के अन्य खालिस्तानी नेताओं के साथ भी संबंध थे। बता दें कि, बीते जून माह में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

हमलावर वहां से फरार हो गए थे। अभी हाल ही में जी-20 में शामिल होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत एजेंसियों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। उनके इस बयान से बवाल मचा हुआ है।

जल्द लड़ाई खत्म होने की उम्मीद
दोनों देशों के बीच बढ़ती लड़ाई से लोगों भी चिंता में है। दरअसल, पंजाब से लाखों की संख्या में बच्चे स्टडी वीजा पर हर साल कनाडा जाते हैं। इस विवाद से बच्चों के परिजन भी घबराएं हुए हैं। वह उम्मीद कर रहे हैं कि यह लड़ाई जल्द ही खत्म हो।

spot_img