Saturday, July 26, 2025
HomeLatestएक्शन में खुफिया एजेंसियां, आतंकी फंडिग को लेकर इस...

एक्शन में खुफिया एजेंसियां, आतंकी फंडिग को लेकर इस शख्स को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (Exclusive): खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के करीबी सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी से आतंकी फंडिंग से उसके संबंधों का पता लगाने के लिए पूछताछ करेंगी।

वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के संस्थापक सदस्य परमजीत सिंह, रोडे के साथ निकटता से जुड़े हुए थे। एजेंसी ने परमजीत सिंह को अमृतसर हवाईअड्डे पर फर्जी पासपोर्ट पर लंदन की उड़ान पकड़ने की कोशिश में गिरफ्तार किया।

उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्टेट इंटेलिजेंस विंग की टीम उनसे पूछताछ करेगी।

मंगलवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक बड़ी सफलता में, एसएसओसी अमृतसर ने ब्रिटेन स्थित परमजीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख लखबीर रोडे का सहयोगी है।” आतंकवादी संगठन आईएसवाईएफ। ढाडी पंजाब में आतंकी फंडिंग और अन्य विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है।”

गौरतलब है कि 2021 में, परमजीत की पहचान राज्य में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करने के लिए धन और आतंकवादी हार्डवेयर की व्यवस्था और प्रदान करके पंजाब में ISYF के कैडर को पुनर्गठित करने में शामिल लोगों में से एक के रूप में की गई थी।

spot_img