Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब में स्कूलों के लिए नए आदेश, Mid Day...

पंजाब में स्कूलों के लिए नए आदेश, Mid Day Meal सोसायटी ने किया ये बड़ा फैसला

लुधियाना: पंजाब में सभी स्कूलों के लिए मिड डे मील से जुड़े कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मिड डे मील सोसायटी ने स्कूलों में कुक कम हेल्पर की तैनाती के आदेश जारी किए गए, जोकि विद्यार्थियों की संख्या अनुसार तय किए जाएंगे।

जारी दिशा-निर्देश अनुसार, 1 से 25 बच्चों वाले स्कूल में 1 हेल्पर होगा जबकि 26-100 बच्चों वाले स्कूल में 2, 101 से 200 बच्चों वाले स्कूल में 3 और करीब 300 बच्चों वाले स्कूल में 4 कुक कम हेल्पर होने चाहिए। अगर बच्चों की गिनती कम है और कुक कम हेल्पर अधिक है तो स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का प्रस्ताव पास करके बाद में रखे गए हेल्पर को हटा सकती है।

spot_img