Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsभाखड़ा नहर में गिरी इनोवा, दो सवार बहे

भाखड़ा नहर में गिरी इनोवा, दो सवार बहे

रूपनगर (Exclusive)  न्यू मलिकपुर गांव के पास बुधवार सुबह भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) में हिमाचल (Himachal) नंबर की इनोवा (Innova)कार गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे। दो लोग बह गए हैं। पुलिस उनकी लोगों और गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक ये कार स्वारघाट (बिलासपुर, हिप्र) के सुभाष चंद गर्ग की है। अभी पुलिस तफ्तीश कर रही है कि कार में कौन-कौन सवार थे। पुलिस ने बताया कि सिल्वर रंग की इनोवा कार (एचपी24डी2800) सुबह के समय भाखड़ा नहर में गिरी।

सूचना के बाद पंजाब पुलिस के गोताखोरों ने कार में सवार दो व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हाईड्रा मशीन के जरिये इनोवा कार को नहर से निकाल लिया गया है। हालांकि कार के शीशे खुले होने के कारण उसमें सवार दो लोग बह गए।

spot_img