

लुधियाना (Exclusive) बरनाला से टैक्सी बुक करवाकर आए 3 लोगों ने लुधियाना (Ludhiana) में ड्राइवर (Driver) को डरा धमका कर इनोवा (Innova) गाड़ी और नगदी लूट ली। तीनों बदमाश उसे सराभा नगर स्थित नगर निगम के डी जोन ऑफिस के पास फेंक कर फरार हो गए।
थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ हरदेव सिंह ने बताया कि यह केस बरनाला के गांव पत्ती सेखवां के रहने वाले गुरदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।
पुलिस को दिए बयान में गुरदीप ने बताया कि वह अपनी इनोवा गाड़ी को टैक्सी के तौर पर चलाता है। 6 जुलाई की रात 9 बजे तीन अज्ञात लोगों ने बरनाला से जालंधर जाने के लिए टैक्सी मांगी। उसने कहा कि वह उन्हें केवल लुधियाना तक छोड़ सकता है। 3 हजार रुपये किराया तय करके वह उन्हें लेकर बरनाला से रवाना हुआ।
लुधियाना पहुंचने पर वे लोग उसे सराभा नगर स्थित नगर निगम के डी जोन ऑफिस के पास ले गए। वहां उन लोगों ने उसे डरा धमका कर उसकी गाड़ी छीन ली। बदमाशों ने उसकी पेंट की जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें 3 हजार रुपये की नकदी और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। हरदेव सिंह ने कहा कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।