

जालंँधर (TES): इनोकिड्स के नन्हें मुन्नों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए ‘विवेशयस वाइब्रेंस ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय सीजन्स था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए ग्रेट स्कॉलर्स के नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति से हुई। ग्रेड डिस्कवरर 1 के छात्रों ने समर-समर-समर, एंड रेनी सॉन्ग ‘बरसो रे मेघा’ पर डांस किया।
इनोकिड्स की कोआर्डिनेटर सुश्री गुरमीत कौर ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के मन से रंगमंच का डर दूर होता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।