Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeCity Newsइनोसेंट हार्ट्स का साइंस मॉडल सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन...

इनोसेंट हार्ट्स का साइंस मॉडल सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

लुधियाना (TES): इनोसेंट हार्ट्स के भौतिक विज्ञान के अध्यापक श्री अमित कुमार की गाइडेंस में आठवीं कक्षा के 2 विद्यार्थियों कुंश बाहरी तथा अथर्व भारद्वाज द्वारा तैयार साइंस मॉडल “थर्ड आई ” सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। यह एग्जिबिशन बीसीएम आर्य स्कूल लुधियाना कैंपस में “टेक्नोलॉजी एंड टॉय”पर सीबीएसई द्वारा दो दिवस के लिए आयोजित की गई जिसमें सीबीएसई निर्देशानुसार जूनियर तथा सीनियर कैटेगरी में शामिल होकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकूल सामग्री तथा प्रभावी तकनीकों का प्रयोग किया।

 

इस एग्जीबिशन में लगभग 74 विद्यालयों ने भाग लिया इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट सब थीम” ट्रांसपोर्ट एंड इनोवेशन”मैं प्रथम स्थान पर रहा जिसे निर्णायक गणों ने अत्यंत सराहा। यह प्रोजेक्ट अब राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए भेजा जाएगा। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी ने अध्यापक श्री अमित कुमार तथा विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई दी तथा अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी।

spot_img