Friday, February 7, 2025
HomeCity Newsइनोसेंट हार्टस स्कूल की महक गुप्ता 10वीं की परीक्षा...

इनोसेंट हार्टस स्कूल की महक गुप्ता 10वीं की परीक्षा में सिटी टॉपर

जालन्धर (Exclusive): इनोसेंट हार्टस स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल व्लर्ड ब्रांच ने 2020-21 की सीबीएसई द्वारा घोषित 100 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवांवित किया है। कुल 24 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 86 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ग्रीन माडल टाऊन की महक गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी में टॉप किया, जबकि आशना शर्मा 99.2 अंक लेकर सिटी में ही तृतीय स्थान पर व विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही तथा गोरांगी कोहली 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही।

लोहारां ब्रांच में समायरा 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, पुनीत मदहाज व अंकिता सेठी 98 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि उदय वर्मा 96.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। रॉयल वल्र्ड ब्रांच का रिजुल शर्मा 94.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रहा।

प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जीएमटी), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Read More

spot_img