

अमृतसर (TES): भारत के बी.एस.एफ. जवानों ने पंजाब में भारत-पाक सीमा पर घुसने वाले एक घुसपैठिए को मौत के घाट उतार दिया है। बीएसएफ जवानों को उस पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन मिला है। इसके चलते पूरे इलाके अच्छे से छानबीन हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठिया सुबह 8 बजे के करीब भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। उसके पास हथियार भी थे।
बीएसएफ प्रवक्ता का कहना है कि भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर आज सुबह जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पाक की ओर से एक घुसपैठ देश में दाखिल होते व चुनौती देते दिखा। पाकिस्तानी घुसपैठ बिना किसी डर से आगे आते रहा।
बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश करते हुए आत्मसमर्पण करने को भी कहा। मगर वह जवानों पर तेजी से फायरिंग करने लगा। ऐसे में जवानों ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी और इसी बीच घुसपैठ को मार गिराया।
इसके बाद जवानों ने पूरे इलाकों को घेर कर तलाशी करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ के शव के पास एक गन बरामद की है। मगर उस घुसपैठ के पास कोई दस्तावेज या पहचानपत्र नहीं बरामद हुआ। ऐसे में अभी तक उसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है।
बीएसएफ के अधिकारी इसे लेकर पाक रेंजर्स के साथ बैठक करके हुई इस घटना का विरोध दर्ज करवाएंगे। बता दें, पंजाब में सीमा पर होने वाली यह साल की पहली मुठभेड़ है। वहीं बीते साल बीएसएफ ने पंजाब में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके साथ ही 23 घुसपैठियों को हिरासत में लिया था।
रविवार को दिखा था ड्रोन
बता दें, रविवार की रात को भारत की सरहद पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आ गया था। मगर BSF के जवानों ने तभी फायरिंग करके उसे वापस भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आने वाली BSF की 89 बटालियन की बीओपी कमालपुर जट्टां में 1 जनवर की रात पाकिस्तानी ड्रोन की ओर से भारत में घुसने का प्रयास किया गया।
मगर भारत की सरहद पर सुरक्षा कर रहे जवानों ने ड्रोन पर 20 राउंड फायरिंग की। इसके अलावा उन्होंने 3 इलू बम भी वहां पर फेंके। ऐसा करके उन्होंने पाकिस्तान से आया ड्रोन वापस भेज दिया। इसपर बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि रविवार की रात कमालपुर जट्टां में पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में आने का प्रयास कर रहा था। मगर हमारे देश के वीरजवानों ने फायरिंग करके उनके प्लान को खराब कर दिया।