

अहमदाबाद Exclusive: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। भारतीय टीम की इस जीत के बाद देश में हर तरफ जश्न का माहौल है और लोग बहुत खुश हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडिया ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जोकि उनका सही फैसला साबित हुआ।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान रहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंद पर छह चौके और इतने ही छक्के मारते हुए 86 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल पर 53 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। वहीं भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि भारतीय टीम की यह आठवीं जीत है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में खेलेगी।