

राजस्थान Exclusive: नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल, उसकी वतन वापसी हो गई है। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची, जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि, अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने के लिए गई थी। हालांकि बाद में सच्चाई सामने आई तो सब हक्के-बक्के रह गए।
पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह और अंजू के बीच संबंध थे और करीब दो साल तक इनकी बात चली।
इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान जाने को तैयार हो गई। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया।