Friday, April 25, 2025
HomeLatestAsia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें...

Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें कौन हुआ बाहर और किसे मिलेगा खेलने का मौका

नई दिल्ली (Exclusive): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोटों के बाद टीम में लौट आए हैं जबकि तिलक वर्मा को पहली बार शामिल किया गया है।

वहीं, शुबमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने 27 मैचों में 62.47 की औसत से 1437 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना है, “फिलहाल, रोहित शर्मा, शुबमन गिल और इशान किशन हमारे पसंदीदा सलामी बल्लेबाज हैं। शिखर धवन भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।”

बता दें कि इस टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी , एमडी सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व) के नाम शामिल है।

एशिया कप की बात करें तो इसमें कुल 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी।

spot_img