

नई दिल्ली (Exclusive): नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों (Airline Companies) से अगस्त के दौरान भारत-ब्रिटेन मार्ग (India-UK Flights) पर किराया (Fare) दरों का ब्योरा (Details) तलब (Called) किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गत शनिवार को अंतरराज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय में सचिव संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि 26 अगस्त के लिए ब्रिटिश एयरवेज का दिल्ली-लंदन उड़ान का इकनॉमी श्रेणी का किराया 3.95 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में कॉलेजों में दाखिले के समय विस्तार और एयर इंडिया का ब्रिटेन उड़ान का भी किराया 1.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये के बीच है।
गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी नागर विमानन सचिव पी एस खरोला को दी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक ने फिलहाल भारत-ब्रिटेन उड़ान का परिचालन करने वाली एयरलाइंस से किराये का ब्योरा देने तलब किया गया है।
Read More
- अब अकाली दल में कलह, चंदन ग्रेवाल के खिलाफ पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ने खोला मोर्चा
- 15 अगस्त से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, जाने कहा बच्चों के टिफन में से मिले बम
- गीले बालों में सोने से हो सकती है ये समस्या, पढ़े होते है क्या नुकसान
- भारत-ब्रिटेन फ्लाइट का टिकट हुआ इतने लाख का,जाने किसने तलब किया विमान कंपनियों से ब्यौरा
- अर्जुन कपूर से कहीं ज्यादा अमीर हैं मलाइका अरोड़ा, जानिए कितनी होती है इस अभिनेत्री को कमाई!
- नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ सीरियल के ये दमदार एक्टर, किडनी फेल होने से हुई मौत
- भारत से दूर जा सकती है तीसरी लहर, ताजा आंकड़ों से जानिए स्थिति