Friday, July 25, 2025
HomeLatestCanada की इकॉनमी में भारतीयों का बड़ा योगदान!, क्या...

Canada की इकॉनमी में भारतीयों का बड़ा योगदान!, क्या Trudeau को पंगा लेना पड़ेगा भारी

भारत-कनाडा के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रोज किसी न किसी बात पर दोनों देशों के बीच तनातनी देखने को मिलती रहती है। इस विवाद के मध्य एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में जो दावा किया गया है उसे जान आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, भारतीय छात्रों और देसी मूल के लोगों का कनाडा की अर्थव्यवस्था में बहुत भारी योगदान है। यह रिपोर्ट ‘खालसा वॉक्स’ नामक संस्था की है। इसमें बताया गया है कि कनाडा में पढ़ने के लिए पंजाब के छात्र हर साल करीब 68 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। स्टूडेंट वीजा प्रोसेसिंग एजेंसियों के मुताबिक करीब 3 लाख 40 हजार पंजाबी छात्र कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं।

कनाडा की इकॉनमी में अच्छी हिस्सेदारी…
इतनी बड़ी संख्या में वहां पंजाबी बसने के कारण कनाडा को मिनी पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा वहां रहने वाले भारतीयों का कनाडा की इकॉनमी में भी अच्छी हिस्सेदारी है। अनुमान के मुताबिक कनाडा में करीब 20 लाख के करीब भारतीय बसे हुए हैं। वहीं भारत-कनाडा की लड़ाई से जो सबसे ज्यादा चिंतित है वह है बच्चों के माता-पिता। वह उम्मीद कर रहे हैं कि यह लड़ाई जल्द ही खत्म हो।

इस वजह से हुआ विवाद
बता दें कि, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में भारत ने भी सख्त एक्शन लिया।

भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं जब भारत ने कनाडा को झटका दिया है। 

spot_img