गोवा (TES): मुंबई के पास पड़ने वाला राज्य गोवा गर्मी वाला इलाका माना जाता है। एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि गोवा में लू का कहर बढ़ रहा है, जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। दरअसल, लू चलने के कारण गुरुवार को गोवा के सभी स्कूलों को दोपहर 12 बजे ही बंद कर दिया गया।
शिक्षा निदेशक शैलेष सिनाई जिंगडे ने जारी किया परिपत्र
शिक्षा निदेशक शैलेष सिनाई जिंगडे द्वारा जारी किए परिपत्र में कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लू का कहर अभी और दिन चलेगा। इसके कारण राज्य में शुक्रवार (10 मार्च) को भी सभी स्कूलों में छुट्टी दोपहर 12 बजे ही होगी।
मौसम विभाग की गोवा वेधशाला ने कहीं ये बात
वहीं मौसम विभाग की गोवा वेधशाला का कहना है कि पूर्वा हवाओं के बढ़ने, आसमान साफ होने व समुद्री हवाओं के तेज होने में देरी होने की वजह से गोवा में अधिकतम तापमान सामान्य डिग्री से 4-6 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है। इस वजह से ही क्षेत्र में 8-9 मार्च को लू चल सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 11 मार्च के बाद अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। ऐसे में गर्मी से कुछ बचाव होने की आशंका है।