

लुधियाना (Exclusive): पंजाब में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। सख्ती से कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने शहर में एक लाटरी कारोबारी के यहां ताबड़तोड़ छापामारी की गई, जिससे हर तरफ हलचल मच गई है। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के साथ कोलकाता की टीम भी मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक कारोबारी का मुख्य कार्यालय मणिपुर व नागालैंड में स्थित है। दोमोरिया पुल रोड पर स्थित लॉटरी डिस्ट्रीब्यूटर विशेष एजेंसी पर कार्रवाई की गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिकारी उक्त द्वारा किन लोगों को लॉटरी बेची गई है इसका पता लगा रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि लॉटरी के पैसे नकदी या बैंक अकाउंट में लिए जा रहे है और आगे नागालैंड के डिस्ट्रीब्यूटरों को पेमेंट किस माध्यम से की जा रही है।
जानकारी यह भी मिली है कि कारोबारी का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। जांच की जा रही है कि लॉटरी से अर्जित आय के पैसों को उसने कहा निवेश किया है। उल्लेखनीय है कि , आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी के आरोप में लक्स इंडस्ट्रीज पर छापेमारी की थी। कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी से जुड़े परिसरों की तलाशी चल रही है।
आयकर विभाग की छापेमारी पर लक्स इंडस्ट्रीज का भी बयान सामने आया था। उनका कहना था कि हमारे परिसरों पर सर्वेक्षण किया जा रहा है और कंपनी अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। यह कार्रवाई समाप्त होने पर कंपनी स्टॉक एक्सचेंजों को अपडेट करेगी।